नागपुर ने कोरोना उपचार में दिखाया अपना दम ,75 प्रतिशत रिकवरी कर देश में पाया पहला स्थान
नागपुर:- पूरे देश में कोरोनावायरस ने हड़कंप मचाया हुआ है । दिन ब दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य बन गया है जहां लगातार कोरोना संक्रमण विस्फोटक स्तिथि लिए हुए है।किन्तु इसी बीच राहत की खबर यह है के नागपुर नगरी ने कोरोना से लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।और इसके साथ ही देश में सबसे ज्यादा रिकवरी के साथ नागपुर पहले स्थान पर है।
बात करें कुल कोरोना संक्रमितों की तो नागपुर में यह आंकड़ा 410 पर है ।शुक्रवार को 3 नए मामले दर्ज किए गए थे जिसमे से 2 गड्डी गोदाम के क्वारंटाइन मरीज थे और एक मरीज़ मोमिनपुरा का था।वहीं शुक्रवार को उपचार उपरांत 10 मरीज स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए।जिसमें से 7 मेडिकल हॉस्पिटल से और 3 मेयो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए।नागपुर में कुल 317 संक्रमितों का सफलता पूर्वक उपचार कर उन्हें ठीक किया गया है।
जहां देश में संक्रमितों का रिकवरी प्रतिशत 40.3 और में महाराष्ट्र में संक्रमितों का रिकवरी प्रतिशत 26.3 है वहीं नागपुर ने बाजी मारते हुए 75 प्रतिशत रिकवरी के साथ देश में पहला स्थान प्राप्त किया है।जो कि अत्यंत सराहनीय बात है।
पालक मंत्री डॉ राउत ने कहा के नागपुर ने कोरोना उपचार के मामले में बेहद सतर्कता दिखाई है।यहां कई डॉक्टर्स की विशेष टीम ने 24 घंटे मेडिकल सेवाएं दी है इसके साथ ही 5 प्रयोगशाला भी पूरी तरह जिम्मेदारी से काम कर रही हैं। इन प्रयोगशाला में अब तक 9818 स्वेब की जांच की गई है।