देश के 5 राज्यों में कोरोना ने मचाया आतंक ,सबसे ज्यादा प्रभावित
दरअसल कोरोना संक्रमण धीरे धीरे भारत में अपनी जड़ें जमा रहा है। देश में सोमवार को कोरोना के लगातार सर्वाधिक केस आए देश में कुल संक्रमण संख्या बड़कर 1,38,845 के पार होगयी है। देखते ही देखते कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या हजारों के आकंड़ों को छू गई है। यहां हम 5 ऐसे राज्यों की बात करेंगे जहां कोरोना ने सबसे अधिक कहर बरसाया है।
महाराष्ट्र – यहां सबसे ज्यादा इस महामारी ने प्रभावित किया है ।महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 52627 तक पहुंच गई । जिसमे अब तक मृत्यु हुई 1695 और ठीक 15786 हुए।
तमिलनाडु – यह इंडिया का दूसरा ऐसा राज्य है जिसमें कोरोना ने सबसे अधिक आक्रमण किया है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या अब तक 17802 रही. जिसमें से ठीक हुए 407 मरीज और मृत्यु 118 रही.
दिल्ली – दिल्ली एक ऐसा राज्य रहा जहां शुरू से ही कोरोना के अधिक मामले मिल रहे थे और मरकज के बाद यहां विस्फोटक रूप से संक्रमितों की संख्या बढ़ी थी किन्तु दिल्ली ने काफी कुछ स्तिथि नियंत्रण में ली है और वर्तमान स्थिति में दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14503 के पार हो चुकी है। वहीं 261 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और ठीक 6540 हो चुके हैं।
गुजरात – दिल्ली और गुजरात दोनों ही राज्य लगभग एक स्तिथि में ही हैं फिलहाल गुजरात में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या १४५०६ है | वहीं दिल्ली में 14503 है । गुजरात में कोरोना से मृत्यु लगभग 858 की हुई है। वहीं रिकवर हुए लोगों की संख्या 6636 रही है।
राजस्थान – राजस्थान की बात करें तो यहां संक्रमितों की संख्या 7300 तक पहुंच गई है। वहीं रिकवरी की बात करें तो 3559 डिस्चार्ज हुए और मृत्यु अब तक 167 लोगों की हो चुकी है।प्रदेश की राजधानी जयपुर सबसे ज्यादा मामलों के साथ संक्रमण में सबसे आगे है।
हालाकि इन सभी आकंड़ों में लगातार परिवर्तन भी हो रहा है जैसे टेस्ट के परिणाम आ रहे हैं आकंडे बदल रहे हैं।किन्तु इस समय देश को कुछ पुख्ता इंतजाम करना जरूरी है वरना यह स्तिथि और भी भयावह हो सकती है ।