DevelopmentPolitics
कारवाही के लिए बचा आंदोलन का सहारा
नागपुर:- प्रभाग क्रमांक 26 वथोड़ा अंतर्गत संघर्ष नगर से भांडेवाडी टी पाइंट तक रोड पर भारी गड्ढे होने से पूरी तरह से रोड खराब होगया है जिससे बारिश का पानी जमा होगया है पवंशक्ति नगर, सूरज नगर,माता नगर ,चाँदमरी नगर,श्रावण नगर ,धरती माता नगर में डेंगू मलेरिया टायफाइड जैसे घातक बीमारी को सीधा निमंत्रण दिया जा रहा है कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई है जल्द से जल्द रोड का पानी निकाल कर व रोड का दुरुस्तीकरण किया जाए युवासेना शहर सचिव गौरव गुप्ता ने आज दिनांक03/07/2020 को पुनः नेहरूनगर जोन 5 सहायक आयुक्त को निवेदन दिया 7 दिन के अंदर अगर रोड का सुधार नही किया गया तो रास्ता रोको आंदोलन की चेतावनी दिया मनपा आयुक्त व नगरसेवकों के आपसी विवाद के वजह से काम नही हो रहा है ऐसा आरोप भी लगाया.