स्वछता सर्वेक्षण में शहर की रैंकिंग सुधरी,महापौर जोशी ने किया मनपा का अभिनंदन
केंद्र सरकार की ओर चलाए जाने वाले हर साल स्वच्छ भारत अभियान में पिछले साल की अपेक्षा इस बार नागपुर की रैंकिंग में सुधार आया है। जहां पिछले वर्ष स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में नागपुर शहर की रैंकिंग 58 थी वहीं आज शहर की रैंकिंग सुधार कर 18होगयी है। यह संभव इसलिए हो पाया क्योंकि के लगातार सफाई की दिशा में कार्य होता रहा। यह सर्वेक्षण जनवरी 2020 में हुआ था।केंद्र सरकार के गृह निर्माण और शहरीय विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को दिल्ली से सर्वेक्षण के परिणाम घोषित किए।
घोषित हुए परिणामों के अनुसार पूरे राज्य में 10 शहरों को इसमें शामिल किया गया।इसी के अन्तर्गत शहर 5वें स्थान पर होने की घोषणा हुई।
सर्वेक्षण स्पर्धा में सिटी को 4345 अंक प्राप्त हुए हैं। इसी के साथ सर्विस लेवल प्रोग्रेस में 1500 में से 1208 अंक, सर्टिफिकेशन में 1500 में से 500 अंक, प्रत्यक्ष निरीक्षण में 1500 में से 1354 अंक, और नागरिकों के प्रतिसाद श्रेणी में 1500 में से 1283 अंक प्राप्त हुए।पिछले साल शहर को 63.22 प्रतिशत अंक मिले थे।जबकि इस वर्ष सुधार के साथ 72.4 अंक प्राप्त हुए।
महापौर ने शहर को 18वां स्थान मिलने की बधाई दी। और साथ ही मनपा के सभी अधिकारी और कर्मचारियों का भी बधाई दी। उनका कहना था के तत्कालीन आयुक्त अभिजीत बांगर की लीडरशिप में मनपा के हैल्थ डिपार्टमेंट के साथ अन्य सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने शहर को स्वच्छ रखने में काफी प्रयास किए।
स्वच्छता बनाए रखने के लिए ‘मम्मी पापा यू टू’ जैसी मुहिम भी छेड़ी थी।इस मुहिम में 3लाख से ज्यादा स्कूल स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।मनपा द्वारा इस साल भी अच्छे कार्य करने और रैंकिंग में इसी तरह सुधार करने की अपील की।मनपा आयुक्त मुंढे ने भी मनपा टीम का बधाईयां दी। और भविष्य में भी ऐसे ही अच्छी रैंकिंग मिलने की आशा जताई।