तकनीकी खराबी के चलते स्थगित हुआ ऑनलाइन महासभा का संचालन
नागपुर:- स्टेट गवर्नमेंट के आदेश अनुसार भले ही गुरुवार को पहली बार आनलाईन मीटिंग रखी गई हो
परन्तु महासभा को नई तकनीक इतना नहीं भायी। इसका बात का पता ऐसे ही लगाया जा सकता है कि मीटिंग की शुरुआत होने के कुछ समय बाद ही टेक्निकल प्रॉब्लम का कारण देते हुए महापौर ने मीटिंग अगले दिन के लिए स्थगित कर दी।
अधिकांश पार्षदों की ओर से ऑनलाइन सभा में उपस्थिति दर्ज की गई। हालाकि आनलाईन सभा की शुरुआती कार्यवाही में शोक व अभिनंदन प्रस्ताव होने के बाद ही महापौर जोशी ने स्थगन प्रस्ताव पर विचार विमर्श करना चालू कर दिया। वरिष्ठ पार्षद दयाशंकर तिवारी की ओर से स्थगन प्रस्ताव की चर्चा की गई इसी बीच कुछ पार्षदों ने आवाज़ नहीं आने की शिकायत की।
भाजपा के वरिष्ठ पार्षद प्रवीण दटके की तरफ से भी टेक्निकल प्रॉब्लम्स के कारण सही तरीके से की संचालन नहीं हो पाने का मुद्दा उठाया।थोड़ी देर बाद ही महापौर जोशी की तरफ से दस मिनट के लिए सभा की कार्यवाही स्थगित की गई।हालांकि फिर भी कुछ मिनटों बाद मीटिंग की कार्यवाही फिर से शुरू हुए पर टेक्निकल प्रॉब्लम्स सॉल्व नहीं हो पाई।जिसके चलते शुक्रवार तक के लिए सभा को टाला गया।
कोरोना के इस संकटकाल में सुरेश भट सभागृह में लगातार 5 दिनों तक सभा का आयोजन किया गया था।इसी तरह कुछ पार्षदों का मानना था कि इस महासभा का भी भट सभागृह में आयोजन होना चाहिए था क्योंकि पूर्व में कोरोना के चलते 5 दिवसीय सभा इसी में आयोजित हुई थी।
चर्चा में महापौर की तरफ से सभी पार्षदों को अपनी आवाज़ें बंद रखने के निर्देश दिए गए।पर पार्षदों द्वारा नियमित सभा के जैसे बीच बीच में बोलने से चर्चा में व्यवधान होता रहा। आखिर में महापौर जोशी ने प्रशासन को तकनीकी खामियां सुधारने और बेहतर करने का निर्देश दे कर शुक्रवार तक के लिए सभा स्थगित की।