गैरजिम्मेदार और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भड़के महापौर
नागपुर:- कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए महानगर पालिका और हैल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से किए जा रहे भरसक प्रयासों के बावजूद लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए महापौर जोशी की ओर से प्रतिदिन शहर के विभिन्न भागों में जाकर जनजागृति करने का निर्णय लिया गया है।
रविवार को इस अभियान के अन्तर्गत उन्होंने गोकुलपेठ, धरमपेठ आदि एरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दूकानदारों के साथ ही आमजन द्वारा भी सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने वालों पर जमकर बरसे।उनका कहना था कि न सिर्फ कोरोना पेशेंट्स की संख्या बढ़ती जा रही है, बल्की डैथ रेट भी बढ़ता जा रहा है।हर रोज़ 30 से 40 लोगों की मौत हो रही है।
कुछ गैरजिम्मेदार लोगों के चलते कोरोना का फैलाव हो रहा है लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।न सिर्फ खुद की जान खतरे में डाल रहे हैं, बल्की आप लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो रहे हैं। कई लोग वाहनों से शहर के अनेक हिस्सों में घूमते रहते हैं। महापौर ने लोगों से नियमों का फॉलो करने, सोशल डिस्टेन्सिंग का रखने, मास्क लगाने और दूकानों में 5 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति नहीं रखने की हिदायत भी दी।
निरीक्षण के वक़्त उन्होंने यह भी पाया कि कुछ दूकानदारों ने मास्क नहीं पहना है इस पर एनडीएस दस्ते के माध्यम से जुर्माना की कार्रवाई भी की गई। शहर का पूरा दौरा लगाते वक़्त कई चौराहों और व्यापारिक एरियों में सड़कों के किनारे लोगों की भीड़ भी देखी गई।जिन्हें बेवजह घरों से बाहर ना निकलने की सलाह महापौर जोशी ने दी।
उनका कहा कि अब हर दिन एक हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।जिससे अब खुद की जिम्मेदारी समझकर पालन नहीं किया गया, तो अपने साथ ही दूसरों के परिवार के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।निरीक्षण के वक़्त जिन दूकानों में भीड़ भी देखी गई और नियमों का पालन नहीं किए जाने पर दूकानदारों को भी भविष्य में कार्रवाई की चेतावनी दी गई। उन्होंने कोरोना पाजिटिव पेशेंट्स के कॉन्टैक्ट में आने से तुरंत कोरोना टेस्ट सेंटर जाकर टेस्ट करने की अपील भी की।