Breaking NewsCOVID-19InformativeNagpur Local
बेहतर उपचार उपलब्ध हो इस उद्देश्य से मनपा ने लिया अहम फैसला , शुरू होंगे 16 नए कोरोना टेस्ट सेंटर्स
नागपुर. शहर में फैलती कोरोना महामारी के चलते अब पहल से और ज्यादा जांच केंद्र खोल कर संक्रमितों को समय पर सही उपचार व देखभाल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से महानगर पालिका ने नए 16 टेस्ट सेंटर्स की शुरुआत करने का निर्णय लिया है।
इन नए सेंटर्स को मिलाकर अब शहर के अलग अलग हिस्सों में कुल 50 सेंटर्स पर कोरोना का टेस्ट होगा। कोरोना पेशेंट्स की बढ़ती संख्या और डेथ रेट को कंट्रोल में लाने के लिए मनपा नव नियुक्त आयुक्त राधाकृष्णन की ओर से सेंटर्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
जांच का समय – इन सभी 50 टेस्ट सेंटर्स पर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही टेस्ट होंगे।
ज्ञात हो कि कोरोना टेस्ट सेंटर्स पर कहीं एन्टीजेन तो कहीं पर आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं।अब आरटीपीसीआर टेस्ट सेंटर्स की भी संख्या बढ़ाई जाएगी ।
एन्टीजेन टेस्ट में 30 मिनट के अंदर ही टेस्ट रिपोर्ट आती है।और आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने में थोड़ा समय लगता है।
फिलहाल शहर में 4000 टेस्ट हो रहे है ।अब इसकी संख्या बढ़ाकर रोज़ 5000 टेस्ट कराने का लक्ष्य निर्धारित हुआ है।
आरटीपीसीआर टेस्ट – जोनल सेंटर्स
धरमपेठ – ला कालेज छात्रावास, रवि भवन, मारिस कालेज छात्रावास
लक्ष्मीनगर – पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (आरपीटीएस)
मंगलवारी – राज नगर
आसीनगर – पांचपावली पुलिस क्वार्टर्स
एन्टीजेन टेस्ट – जोनल सेंटर्स
धंतोली – काटन मार्केट पीएचसी, आयसोलेशन अस्पताल, बाबुलखेडा पीएचसी
लक्ष्मीनगर – जयताला पीएचसी, सोमलवाडा पीएचसी,
धरमपेठ – केटी नगर पीएचसी, फुटाला, तेलंगखेडी, हजारी पहाड पीएचसी, इंदिरा गांधी अस्पताल, डीक अस्पताल, बुटी अस्पताल
हनुमाननगर – हुडकेश्वर-नरसाला पीएचसी, मानेवाडा पीएचसी
नेहरूनगर – नंदनवन पीएचसी, दिघोरी हेल्थ पोस्ट, बीडीपेठ पीएचसी, बड़ा ताजबाग
गांधीबाग – मोमीनपुरा पीएचसी, नेताजी अस्पताल, डायग्नेटीक सेंटर महल पीएचसी, भालदारपुरा पीएचसी, दाजी अस्पताल
सतरंजीपुरा – मेहंदीबाग पीएचसी, बिनाकी फिमेल अस्पताल, जागनाथ बुधवारी पीएचसी, शांतिनगर पीएचसी, सतरंजीपुरा अस्पताल
मंगलवारी – नारा पीएचसी, जरीपटका अस्पताल, इंदोरा पीएचसी, झींगाबाई टाकली और गोरेवाडा पीएचसी, सदर रोगनिदान केंद्र
लकडगंज – चकोले अस्पताल, डिप्टी सिग्नल और आदिवासी छात्रों के छात्रावास, पारडी पीएचसी
आसीनगर – कपीलनगर और शेंडे नगर पीएचसी गरीब नवाज नगर, कुंदनलाल नगर, बंदे नवाज नगर
महानगर पालिका आयुक्त और महापौर व जनप्रतिनिधियों के साथ कोरोना को लेकर की गई थी बैठक।इस मीटिंग में हुई चर्चा के हिसाब से टेस्ट की संख्या बढ़ाने की सूचनाएं दी गई।अब उसी के अनुसार प्रशासन द्वारा जरूरी कार्यवाही की जा रही है और बड़े फैसले लिए जा रहे हैं।