Breaking NewsInformativeNagpur Local
नई टेंडर प्रक्रिया से रोजगार आया खतरे में ,इसी वजह से वी एन आई टी में सुरक्षाकर्मियों ने छेड़ा आंदोलन
नागपुर :दरअसल वी एन आई टी बनाज नगर में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों ने आंदोलन शुरू किया है जिसकी वजह यह है के इस वर्ष वी एन आई टी ने जो टेंडर निकाला है उसके अनुसार अब किसी दूसरी सुरक्षा एजेंसी को यह टेंडर मिला है।
बताया जा रहा है शायद नई सुरक्षा एजेंसी के साथ नए हाउसकीपिंग,मैंटेनेस और सुरक्षा कर्मी आयंगे किन्तु पुराने सुरक्षाकर्मियों का यह कहना है के हर बार कॉन्ट्रैक्टर बदलते हैं किन्तु स्टाफ वही रहता है तो इस साल ऐसा क्यों हो रहा है, के स्टाफ भी बदल रहा है?
हाउसकीपिंग,मैंटेनेस और सुरक्षाकर्मियों को मिलाकर लगभग 170 कर्मियों का ऐसे में रोजगार चले जाएगा। अब जबकि पूरे देश में कोरोना महामारी ने पैर पसार लिए है और लाखों लोगों को रोजगार की समस्या झेलनी पड़ रही है ऐसे में वह कहां जाएंगे ? कैसे अपना घर चलाएंगे ? यही उनका वी एन आई टी मैनेजमेंट से प्रश्न है ।
सुरक्षाकर्मियों का यह भी कहना है के यदि ऐसे ही हालात रहे तो उनके पास कोई रोजगार नहीं बचेगा और आत्महत्या के अलावा कोई उपाय नहीं होगा।
उनकी मांग यही है के उन्हें कंटिन्यू किया जाए । वरना जय जवान , जय किसान संघटना आंदोलन एक उग्र रूप लेलेगा। उनका यह भी कहना है के अभी तक वी एन आई टी के किसी भी प्रबंधक ने उनसे इस विषय में बात नहीं की है।