Breaking NewsNagpur LocalNagpur Police
मास्क व हेलमेट न पहनने पर हो रही है कार्यवाही , पहले दिन वसूला गया 13,21,480 रुपए का दण्ड
शहर में कोरोना ने उग्र रूप ले लिया है दिनों दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं साथ है मृत्यु दर भी बढ़ रही है। इसी विषय की चर्चा के लिए महापौर जोशी , आयुक्त राधाकृष्णन बी व पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने की बैठक।
इसके साथ ही मंगलवार को पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने भी अपनी विभागीय मीटिंग की और गाड़ी चलाते वक्त मास्क व हेलमेट न पहनने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही करने का फैसला किया।
उसी के अनुसार आज सुबह से हेलमेट न पहनने वाले सवारों पर कार्यवाही की जा रही है। कल्मना सहित शहर के बहुत से थानों ने लगभग हर सिंगनल पर बिना हेलमेट से चल रहे लोगों पर कार्यवाही की।
कल दिन भर चली इस प्रक्रिया में 1,784 मामले दर्ज किए गए साथ ही कुल 3 लाख 96 हजार 80 रुपए तक का दण्ड वसूला गया और शहर के परिवहन विभाग में लगभग 2 हजार 122 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें 9 लाख 25 हजार 400 रुपए का दण्ड वसूला गया । दोनों कार्यवाहियों का कुल किया जाए तो लगभग 13 लाख 21 हजार 480 रुपए का दण्ड वसूला गया ।
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा के यदि आप कार्यवाही से बचना चाहते हैं तो हेलमेट पहनिए और वाहनों में सुरक्षित अंतर रखिए । और साथ ही जनता से आवाहन किया के परिवहन नियमों का सुरक्षा नियमों का पालन करें जिससे आप सुरक्षित भी रहेंगे और कड़ी कार्रवाई से भी बचेंगे।
इसके साथ ही नागपुर मनपा के उपद्रव शोधक विभाग ने 649 नागरिकों पर कार्यवाही की। 5 दिन की कार्यवाही में विभाग ने कुल 3,57,000 दंड वसूला ।
इस तरह की कार्यवाही लक्ष्मीनगर , धतोली, धरमपेठ, आशिनगर , लकड़गंज ,हनुमाननगर , सतरांजीपुरा , गांधीबाग , नेहरू नगर आदि इलाकों में हुई