कलेक्टर ने की अपील नवरात्रि उत्सव में ज्यादा भीड़ कर , कोरोना को आमंत्रित नहीं करें
जिलाधिकारी रविन्द्र ठाकरे ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे नवरात्र मनाने में ज्यादा भीड़ ना एकत्रित करें और नाही बिना किसी जरूरत के कामों के घरों से बाहर नहीं निकलें।साथ ही उन्होंने अपील भी की है कि नवरात्रि में ऐसा कुछ ना करें जिससे आप पर यह उत्सव भारी पड़ जाए।
दरअसल केरल में ओनम उत्सव के लिए कोविड-19 के कुछ रूल्स रेगुलेशंस को ढील दी गई थी अब जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ गया है।
यह सब उन्होंने कोविड टास्क फोर्स वेबिनार में बताया ।उन्होंने कहा कि नवरात्रि ख़तम होते ही दशहरा, दीवाली और भी त्यौहार है। उत्सव के माहौल में संक्रमित व्यक्ति भी घरों से बाहर निकल रहे हैं। इसके साथ ही ठंड में कोरोना की दूसरी लहर की भी संभावना डाक्टरों ने व्यक्त कि है। स्वास्थ्य विभाग तो रेडी है पर नागरिकों से सहयोग अपेक्षित है।
बार-बार हाथ धोते रहें या फिर सेनिटाइज करें, मास्क भी लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.डा. फैसले ने कहा कि अब तक मेयो व मेडिकल में 100 प्लाज्मा सैंपल मिले हैं जिसमें से 80 लोगों को प्लाज्मा थैरेपी द्वारा उपचार दिया गया है।प्लाज्मा दान करने के लिए स्वस्थ हो चुके मरीज कोरोना होने से 28 दिनों के बाद आएं।
प्लाज्मा दान के लिए विशेष तरह के एंडीबाडी की जरूरत नहीं है सिर्फ आईजीजी एंडीबाडी की जरूरत है।जिप सीईओ योगेश कुंभेजकर ने वेबिनार में कहा जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत 89 प्रतिशत है। ग्रामीण भागों में भी 16896 मरीज ठीक हुए है। मेडिकल व मेयो हॉस्पिटल्स में प्लाज्मा बैंक है। ठीक हो चुके मरीजों को प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आना चाहिए, यह अपील उन्होंने की।