महामारी अधिनियम की धज्जियाँ उड़ाने वाले 26 लोगों पर कार्रवाई
नागपुर:- मास्क पहनने के आदेश को न मानने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए ज़ोन टू के पुलिस अधिकारीयों ने सख्त कार्रवाई की. इस कार्रवाई में डीसीपी विनीता साहू, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अंबाजरी विजय करे और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गिट्टिखदान सुनील चव्हान समेत कई अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
फुटारा तलाव के निकट इस ऑपरेशन में 6 महिलाओं समेत 26 लोगों पर कार्रवाई की गई. कोरोना महामारी के समय महामारी अधिनियम तथा अन्य कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए इन लोगों ने सेल्फी खींचकर, सामाजिक दूरी न बरतते हुए, मास्क न पहनकर, ट्रिपल सीट की सवारी कर, अनुचित स्थान पर पार्किंग कर नियमों का उल्लंघन किया. पुलिस ने इस केस में महामारी क़ानून तथा अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया. कार्रवाई के दौरान नियम तोड़ने वालों के वाहनों को भी जब्त कर लिया गया.