मास्क पहना है? सुरक्षा नियमों का पालन किया ? – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डिवाइस रखेगा नजर
कोरोना संक्रमण के बढ़ते वैश्विक प्रभाव के साथ ही अब कई कम्पनियां इससे लड़ने के लिए और बचने के लिए नई नई तकनीक ला रही हैं।इसी कड़ी में बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कम्पनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित आईरिस नाम का उपकरण तैयार किया है।
इस उपकरण की विशेषता यह है के स्थानों जैसे चौराहों या मॉल्स या सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को संशोधित कर किस व्यक्ति ने मास्क पहना है या नहीं? कितने लोग सोशल डिस्तंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं।कितने लोगों ने पीपीई किट पहना है या नहीं इसकी रियल टाइम में जानकारी देगा।
एक बार में 30 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को संशोधित करने की क्षमता भी इस उपकरण में है।फिलहाल बेंगलुरु स्थित यह कम्पनी इस उपकरण के साथ कई देशों के लिए काम कर रही है। उपकरण द्वारा किसी भी व्यक्ति की गोपनीयता भंग ना हो इसका भी ध्यान रखा गया है।इस तरह के उपकरण से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण रखने की अच्छी कोशिश की जा सकती है।
भारत में कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कंपनियां इस तरह के उपकरण बना रही हैं क्योंकि भविष्य में इसकी डिमांड बढ़ सकती है।और टेक्नोलॉजी के लेवल पर यह एक अच्छा प्रयास भी है।