Elections
विधान परिषद् सीटों के लिए भाजपा ने सेलेक्ट किए कैंडिडेट
महाराष्ट्र विधान परिषद् के चुनाव 21 मई को होने जा रहे हैं इसी के चलते भाजपा ने अपनी ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी की है।बताया जा रहा है इस सूची में प्रवीण दटके, गोपीचंद पाडलकर, अजीत गोपाचड़े और रणजीत सिंह मोहित पाटिल को विधान परिषद की चार सीटों के लिए भाजपा ने मौका दिया है।
इसी के साथ ही इस बार फिर वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे को मौका नहीं मिल पाने की कारण धक्का लगा है।वहीं दूसरी ओर रणजीत सिंह मोहित पाटिल लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे।इस प्रविष्टि के कारण,राकांपा को अपना गढ़ माधो गंवाना पड़ा।अब देखना यह होगा के बीजेपी अपने रूठे दिगज्जों को कैसे मनाती है।वहीं महाविकास आघाड़ी की तरफ से सीटों की स्तिथि संशय में है।