Breaking NewsInformativeNagpur LocalSchool
केंद्र सरकार द्वारा दी गई रियायतों के बाद,अब नागपुर में डिविजनल स्कूल खुलने की संभावनाएं
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 21 मार्च से केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉक डाउन घोषित किया था । इसके साथ ही सभी स्कूल और कॉलेज भी अनिश्चित समय के लिए बन्द कर दिए गए थे है तथा सरकार ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन लरनिंग के लिए प्रोत्साहित किया ताकि आसानी से बिना किसी नुकसान हुए विद्यार्थियों की शिक्षा जारी रहे।
इसी कड़ी में अब धीरे धीरे बदलाव किए जा रहे हैं और 21 सितम्बर से अनलॉक फेस के हिसाब से नागपुर के कनिष्ठ विद्यालयों में 9 से 12 तक की क्लासेज खोली जाने की संभावना है।ज्ञात हो के नागपुर में कनिष्ठ विद्यालयों की संख्या लगभग 1500 है।
इसके साथ ही सभी पालकों को हिदायत भी दी जाएगी ताकि वह बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजक बनाए और कुछ डिस्तंसिंग नियम पालन करें। कक्षा 9 से लेकर 12 तक बच्चों के एडमिशन के लिए पालक आवेदन दे सकेंगे।