नागपुर:- दरअसल मनपा आयुक्त मुंढे सत्तापक्ष पर तंज कसते हुए कहा के मुझ पर यदि झूठ बोलने का आरोप लगाने की किसी की आदत पड़ गई हो, तो खुशी से आरोप लगाए।
रविवार को आयुक्त मुंढे ने फेसबूक लाईव पर लोगों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि झूठ नहीं बल्की सत्य के साथ जनहितों में निर्णय लिए जाते हैं। उन्होंने दूकानदारों को राजनीति ना करने की सलाह देते हुए सत्तापक्ष पर निशाना भी साधा।ज्ञात हो कि हाल ही में हुई महानगर पालिका की आनलाईन महासभा में भाजपा के वरिष्ठ पार्षद दयाशंकर तिवारी तरफ से कोरोना पेशेंट्स के लिए बेड फैसिलिटी को लेकर मंत्री की बैठक में आयुक्त द्वारा झूठी जानकारी देने का आरोप लगाया गया था।
उनका कहना है कि शहर में 8086 बेड अवैलेबल है। इसके साथ ही अगर राधा स्वामी सत्संग न्यास के 5 हजार बेड जोड़े जाए, तो इसकी संख्या 13 हजार हो जाएगी।बेड की उपलब्धता को लेकर झूठ नहीं बोला जा रहा है।पर कुछ लोगों को छूठे आरोप लगाने की आदत सी हो गई है।आगे कहा कि मुझे सत्य के साथ चलने की आदत है।असल में जो हुआ ही नहीं,उसे ट्वीस्ट कर गलत डिटेलिंग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि केअर सेंटर में 10 हजार से ज्यादा बेड उपलब्ध है।आगे सलाह देते कहा कि लोगों को भ्रमित करना और झूठे आरोप लगाना बंद करें।उन पर कि कोरोना संकटकाल में अज्ञातवास में जाने के भी आरोप लगाए जा रहे थे।इसके इतर विपरित परिस्थिति के होने पर भी कोरोना हॉस्पिटल्स और लोगों के बीच जाकर स्थिति का जायजा लेने का काम इन दिनों में हुआ है।महानगर पालिका का पूरा स्वास्थ्य विभाग में पूरे समर्पण से कामों में जुटा हुआ है।
आयुक्त ने कहा कि जनता नियमों का पालन नहीं कर रही है जिसकी वजह से केसेस बढ़ते जा रहे हैं और दूसरी ओर प्रशासन गहरी नींद में होने के उलटे आरोप लगाए जाते हैं।कई पेशेंट्स को घरों में ही रहकर उपचार करवा रहे हैं। हर पेशेंट् के घर डाक्टर भेजना संभव नहीं है। किसी भी व्यक्ति ने यदि एक बार कोरोना टेस्ट करवाने के बाद फिर से टेस्ट कराने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए बोला कि यदि एक बार पाजिटिव रिपोर्ट आई हो, तो वह व्यक्ति पाजिटिव ही है।