CPDS टीम द्वारा मोबाईल चोरी करने वाले व्यक्ती को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी नागपुर को सुपुर्द किया गया |
दिनांक 29.01.2020 को वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त आर पी एफ नागपूर द्वारा गठित CPDS टीम के स.उ.नि. सीताराम जाट ने प्रधान आरक्षक शशिकांत गजभिये को सूचना दिया कि, CCTV रूम मे तैनात आरक्षक भूपेंद्र बाथरी ने मैसेज दिया है कि, नागपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 05 पर खड़ी ट्रेन नंबर 22137 प्रेरणा एक्सप्रेस के मुंबई छोर कि ओर AC कोच मे एक संदिग्ध व्यक्ती समय करीबन 09.50 बजे घुसते हुये दिखाई दिया है | संदिग्ध व्यक्ती की हुलिया सहित जानकारी स.उ.नि. सीताराम जाट द्वारा प्रधान आरक्षक शशिकांत गजभिये को देने पर , प्रधान आरक्षक शशिकांत गजभिये, आरक्षक जसवीर सिंह , आरक्षक प्रवीण चौहान, आरक्षक अनीस खान को साथ लेकर उक्त संदिग्ध व्यक्ती की तलाश करने पर समय करीबन 10.05 बजे उक्त संदिग्ध व्यक्ती रेल्वे स्टेशन नागपुर के मुंबई छोर के FOB पर दिखाई दिया जिसे उन सभी ने मिलकर पकडा तथा रेल्वे स्टेशन पर आने बाबत पूछताछ करने पर उसने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया जिसे आरपीएफ थाना नागपुर लाकर स.उ.नि. सीताराम जाट के समक्ष पेश किया | बाद स.उ.नि जाट द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रूपेश राजू लारोकर उम्र – 19 वर्ष, निवासी – भास्कर के मकान के सामने, पार्वती नगर, कलमना, नागपुर बताया तथा अपने पहने हुये कपड़ो के जेब से 02 मनी पर्स निकाल कर पेश किया जिनका विवरण निम्नलिखित है |
01 01 कत्थे कलर का मनी पर्स जिसमे कुल 3300/- रूपये नगदव 01 ड्राइविंग लाइसेन्स, 01 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ATM, 01 बैंक ऑफ बडोदा का ATM, जिन पर भारत दुलेवाले नाम लिखा हुआ तथा अन्य कागजात व एक पर्ची जिस पर मोबाईल नंबर 9022242900 लिखा हुआ है आदि पाया गया |
02 01 काले कलर का मनी पर्स जिसमे कुल 840/- रूपये नगद व 01मध्यप्रदेश राज्य का FGB004469 नंबर का वोटर ID , 01 SBI बैंक का ATM CARD, जिन पर अशोक केवट नाम लिखा हुआ, तथा महिला पुरुष का एक संयुक्त व रंगीन फोटो आदि पाया गया |
उक्त मनी पर्सो के बारे मे गहनता से पूछने पर पकड़े गए व्यक्ति ने बताया की उक्त क्रम संख्या 01 मे वर्णित मनी पर्स उसने नागपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 05 पर खड़ी ट्रेन प्रेरणा एक्सप्रेस के सामने के जनरल कोच से समय करीबन 09.50 बजे एक व्यक्ती की जेब से कोच मे चढ़ते समय चोरी किया है तथा उक्त क्रम संख्या 02 मे वर्णित मनी पर्स उसने नागपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 02 पर खड़ी ट्रेन नंबर 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस के सामने के जनरल कोच से समय करीबन 09.45 बजे एक व्यक्ती की जेब से चोरी किया है | बाद क्रम संख्या 01 मे वर्णित मनी पर्स से मिली पर्ची मे लिखे मोबाइल नंबर 9022242900 पर संपर्क करने पर काल रिसिव करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम भारत रामाजी दुलेवाले निवासी इतवारी नागपुर बताया तथा बताया कि, आज दिनांक 29.01.2020 को वह परिवार के साथ सूरत जाने के लिए नागपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 05 पर खड़ी ट्रेन प्रेरणा एक्सप्रेस के सामने के जनरल कोच मे चढने के दौरान समय करीबन 09.50 से 10.15 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ती ने उसके जेब से उसका कत्थे कलर का मनी पर्स चुरा लिया जिसमे कुल 3300/- रूपये नगद व उसका 01 ड्राइविंग लाइसेन्स, 01 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ATM, 01 बैंक ऑफ बडोदा का ATM, व अन्य कागजात थे | जिसकी शिकायत उनके द्वारा जीआरपी वर्धा को दिया गया है एंव शिकायत की प्रति उनके द्वारा whatsapp किया गया | बाद निरीक्षक आर आर जेम्स के आदेशानुसार पकडे गये आरोपी तथा आरोपी के पास से मिले उपरोक्त 02 मनी पर्स जिसमे नगद कुल 4,140/- रुपये व उपरोक्त दस्तावेजो को अग्रीम कार्यवाही हेतू जीआरपी नागपुर को ताबे में देने पर जीआरपी नागपुर द्वारा अपराध क्रमांक 127/2020 धारा 379 IPC दर्ज किया गया | मामले में जीआरपी नागपुर द्वारा जांच जारी है |
उपरोक्त की गई कार्यवाही श्रीमान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, आर.पी.एफ/नागपुर श्री भवानी शंकर नाथ महोदय के निर्देशन व मार्गदर्शन में किया गया ।