सर्दी खांसी या बुखार को नज़रअंदाज़ ना करें,तुरंत उपचार करवाएं और कोरोना से छुटकारा पाएं – डॉ समीर अरबट
दरअसल शहर में दिनों दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है इसके साथ ही सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी मरीजों की तादात बढ़ गई है।
वर्तमान स्तिथि को देखते हुए क्रीम्स हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ समीर अरबट ने स्वास्थ्य से जुड़े कुछ सुझाव नागरिकों को दिए –
“उनका कहना था के यदि किसी मरीज़ को मौसमी सर्दी खांसी या बुखार है।या किन्हीं कारणों से उसे स्वास्थ्य ठीक नहीं लग रहा है तो ,वह व्यक्ति घर पर ही आराम करे और साथ ही अपने स्वास्थ्य सलाहकार या निकटतम स्थित हॉस्पिटल से संपर्क कर के तुरंत अपना उपचार शुरू करवाए । ”
आगे डॉ समीर अरबट ने यह भी कहा के ” यदि आप पहले से ही बीमार हैं तो ऐसी स्तिथि में बाहर घूमना आपको कोरोना संक्रमण की चपेट में ना ला दे ” वैसे आजकल डिजिटल टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि आप घर बैठे बैठे भी वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं।
किन्तु सबसे ज्यादा जरूरी यह है के आप समय रहते उपचार करें ताकि आपको कोई बड़ी समस्या का सामना ना करना पड़े।