नागपुर:- बढ़ते कोरोना संक्रमण और कोरोना मृतकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन द्वारा हर स्तर पर उपाय योजना की जा रही है।पालकमंत्री नितिन राउत ने कहा कि अब लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क रहना होगा और अपनी देखभाल की जिम्मेदारी खुद ही लेना होगी।ऐसा करने पर ही संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है।
कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके बावजूद भी कई लोग सोशल इश्यू का पालन नहीं कर रहे है ना ही मास्क लगा रहे हैं।बाजार, दुकानों, बैंको व जन कार्यालय सहित भीड़ की जगह पर नियमों का पालन बहुत जरूरी है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा इन लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये।
शहर के जिन हॉस्पिटल्स में मध्यवर्ती ऑक्सिजन,ICU फैसिलिटी बेड्स हैं, यह अस्पताल अधिकाधिक मरीजों को भर्ती कर अच्छी सेवा प्रदान करे।इन अस्पतालों को ICMR की गाइड लाइन्स का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है।
और मनपा प्रशासन भी पूरी गंभीरता से मामले की ओर नजर रखे।मरीजों की बढ़ती संख्या से दवाई की कमी को देखते हुए कालाबाजारी की भी शिकायतें आ रही है। इस हालत में मरीजों को दोयम दर्जे की दवाई मिलने की संभावना संभावनाएं भी है।
इसके विषय में अन्न व औषधि शासन विभाग द्वारा तत्परता से कठोर कदम उठाते हुए प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के निर्देश दिये।
नागरिकों के लिए सबंधित हेल्प लाइन
०७१२-२५६२६६८, २५४५४७3 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के लिए पोस्ट कोविड पुनवर्सन केंद्र शुरू कर लंग्स रिलेटेड एक्सरसाइज ,फूड व डाईट और निर्देशन कार्यक्रम चलाने के भी निर्देश प्रशासन को दिये है।
प्राइवेट हॉस्पिटल्स द्वारा मरीजों को एडमिट नहीं करने और करीब 2 से 3 लाख रुपये अग्रिम राशि के तौर पर लेने की भी शिकायतें मिल रही हैं।जिला प्रशासन को इन अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश राऊत ने दिये। आदेश दिए सभी अस्पतालों को कोविड और नॉन कोविड मरीजों का इलाज करना ही होगा।