Uncategorized
गॅस सिलेंडर डिलीवरी युवाको का किया सत्कार।
कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते सारे शहर में गॅस सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध कराने वाले मेहनती युवाओं का सत्कार नागपुर शहर युवक कॉग्रेस के उपाध्यक्ष श्री वसीम खान ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा की इस महामारी में कढीन समय से गुजर रहे हर परीवार को खाना पकाने के लिए गॅस सिलेंडर की सुविधा हमारे डिलीवरी बॉय मेहनती युवा लोग कर रहे हैं
क्योंकि समाज की सच्ची सेवा में योगदान दे रहे हैं , वसीम खान ने सभी डिलीवरी बॉय को फल फ्रुड एवं लिफाफा दे कर सत्कार किया गया डिलेवरी बॉय विजय शाखरे, उमेश सनेशवर, नीलेश धुरीया,मोहशीन गौर, नीलेश वाघमारे, विशाल इगळे, इमरान सैय्यद, कलीम कुरेशी, सुनिल नरवरे इत्यादी का सम्मान किया.इस मौके पर गोपाल पट्टम,एथेशाम कुरैशी,सय्यद अददु ,सागर कोर्ती,हाजी सफी, रियाज़ अहमद,जीशान,मोनू, राजा , शाहिद खान व आदि उपस्थित थे