ग्लोबल एडल्ट टोबैको के सर्वे आकंड़े चिंताजनक , युवाओं में बढ़ रहा मुंह का कैंसर
नागपुर:- वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन द्वारा 31 मई को विश्व तंबाखू निषेध दिवस मनाया । दरअसल ग्लोबल एडल्ट टोबेको द्वारा एक सर्वे किया गया था जिसके अनुसार यह पाया गया है के 20-40 वर्षीय युवाओं में तंबाखू का सेवन करने की लत पायी गई है। जो कि आने वाले समय में बहुत घातक सिद्ध हो सकता है।
यह स्तिथि काफी चिंताजनक
देश के युवाओं में कैंसर का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।विशेष तौर पर तंबाकू और सिगरेट का सेवन करने वाले युवाओं में मुंह का कैंसर बढ़ रहा है।
ऐसा माना जाता है कि बीसवीं सदी में तंबाकू के सेवन से करीब सौ मिलियन लोगों की मृत्यु हो गई थी। वहीं इक्कसवीं सदी में यह आंकड़ा एक अरब के पार जाने की संभावना बताई जा रही है। इस साल ‘प्रोटेक्टिंग यूथ फार्म इंडस्ट्री मैनिपुलेशन एंड प्रिवेन्टिंग देम फार्म टोबैको एंड निकोटिन यूज’ विषय पर जनजागृति की गई।
रविवार को राष्ट्रीय तुकड़ोजी कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाते हुए युवाओं को तंबाकू का सेवन नहीं करने के संदेश दिया ।
संचालक (आर एस टी) डा. बी.के. शर्मा ने कहा के बीमारी के साथ रहने वाले लोगों की अनुमानित संख्या लगभग 2.25 मिलियन के आस पास है। हर साल नए 11,54,294 कैंसररोगी सामने आते हैं। इस तरह से रहा तो भविष्य में लोगों बड़ी समस्या हो सकती है।इसके अलावा यह भी बताया के अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारी द्वारा जनजागृति कार्यक्रम किये जाते हैं। जांच के लिए समय-समय पर शिविर का आयोजन कर फ्री इलाज व दवाईयां भी दी जाती है