Nagpur LocalNMC

जनसामान्य के “हीरो” मुंढे , 15 वर्ष के कार्यकाल में 14 ट्रांसफर

प्रशासनिक अधिकारी तुकाराम मुंढे जो कि जनता की सेवा में तत्परता से लगे रहते हैं।इस शासन सेवा में उन्हें लगातार 15 वर्ष हो गए लेकिन इन 15 वर्षों में उनके 14 बार ट्रांसफर हो चुके हैं।
तुकाराम मुंढे का जन्म एक सामान्य परिवार में महाराष्ट्र के बीड में हुआ था।सत्र 2005 में उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं में आईएएस पद प्राप्त किया।वह 15 वर्ष की प्रशासनिक सेवा के रिकॉर्ड में 14 बार ट्रांसफर देख चुके हैं।वैसे तो प्रशासनिक सेवाओं में अधिकारियों का हर 2 वर्ष के बाद तबादला होता है किन्तु आईएएस तुकाराम मुंढे ने अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में 14 बार ट्रांसफर देख लिए है। इनके बारे में कुछ तय नहीं कहा जा सकता के ये एक पद पर कितने समय तक रहेंगे।
खैर जल्द ही वो नागपुर मनपा आयुक्त का पदभार छोड़ महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण में सहसचिव पद ग्रहण करने वाले हैं।उनकी कार्यशैली के पैटर्न के बारे में सब अलग अलग बात करते हैं, जनसामान्य के लिए “हीरो”और राजकिय पटल के लिए”विलेन” के किरदार में समझे जाते हैं।उन्होंने प्रशासनिक सेवा में ज्वाइनिंग प्रशिक्षणार्थी उप जिलाधिकारी सोलापुर के रूप में अगस्त 2005 में की थी।
उसके बाद अलग अलग विभागों में अलग अलग पद पर रहते हुए उन्होंने शासकीय सेवा में योगदान दिया।ज्ञात हो कि उन्होंने इस वर्ष जनवरी में नागपुर मनपा आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था और सिर्फ 8 महीने में ही उनका ट्रांसफर हो रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी के अगस्त 2020 में सदस्य सचिव महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण , मुंबई में कब तक कार्यरत रहते हैं?

Nagpur Updates

Nagpurupdates is your local/Digital news, entertainment, Events, foodies & tech website. We provide you with the happening news, Page3 Contain and all about Nagpur Foodies & Infrastructure from the Nagpur and world.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Disable Your Add Block To View Page.