कर्नाटक में जैन साधु की हत्या से हिन्दू समाज आक्रोशित – विश्व हिंदू परिषद
नागपुर :- कर्नाटक के बेलगावी के चिकोड़ी में दिगंबर जैन मुनि आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी महाराज का जिहादियों द्वारा अपहरण करने के पश्चात उनके पावन शरीर के टुकड़े टुकड़े करके महाराजजी की क्रूर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने सम्पूर्ण भारत के धार्मिक व अध्यात्मिक जगत को स्तब्ध तो कर ही दिया है साथ ही इस घटना से पुरे देश के साधु संतों की सुरक्षा पर पुनः एक बार फिर से सवाल भी खड़ा हो गया है। विश्व हिंदू परिषद नागपुर महानगर के पदाधिकारियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से घटना की सीबीआई जांच करवाने तथा देश में साधु संतों पर इस तरह की घटनाएं पुनः ना हो उसके लिए कानून बनने की मांग का ज्ञापन नागपुर जिले के जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर को दिया।
कर्नाटक की पुलिस द्वारा जांच को दिशाहीन करते हुए यह दर्शाया जा रहा है की मुनिराज पैसे का लेनदेन करते थे और उन्होंने किसी को पैसे दिए थे इसलिए जिन्होंने उनसे पैसे लिए थे वे वापस नहीं करते हुए उनकी हत्या कर दी गई। जबकि जैन साधु संत किसी भी तरीके का रुपए का लेन देन नहीं करते उनके पास भीक्षा के लिए पात्र के अलावा अन्य कोई भी वस्तु तक नहीं होती है, यहां तक सुबह में भिक्षा में लिया हुआ भोजन तक वह संध्या के लिए नहीं संभाल के रखतें।
जिसमें दिगंबर साधु तो दिगंबर अवस्था में ही रहते हैं तो फिर वें रुपयों का क्या करेंगे। यदि जल्द से जल्द आचार्यश्रीजी के हत्यारे पकड़े नहीं जातें हैं तो विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर उग्र रूप से आंदोलन करेंगे ऐसी चेतावनी दी। जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से बजरंग दल विदर्भ प्रांत सहसंयोजक विशाल पुंज, प्रांत सुरक्षा प्रमुख रिषभ अरखेल, महानगर संयोजक लखन कुरील, विहिप राकेश गाँधी, सहसंयोजक कमल हरयाणी, बिट्टू सावडिया, दिलीप भदौरिया, राहुल नारनवरे, आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुएँ।