IndustriesNagpur Local
लकड़गंज में SAW मिल में लगी भयानक आग , कुल 20 फायर टेंडर्स लगे आग बुझाने में
यह घटना गुरुवार सुबह को घटित हुई दरअसल नागपुर के लकडगंज इलाके में SAW मिल में भीषण आग लग गई।सूत्रों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है के वहां पर मिल के कुछ वर्कर्स मौजूद थे हालांकि सिर्फ एक वर्कर सामान्य रूप से घायाल हुआ है।वहां चीफ़ फायर ऑफिसर राजेन्द्र उचाके भी उपस्थित थे। फिलहाल मिल मालिकों से कुल आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया गया।उनका कहना है के लाखों का नुकसान हुआ है ।
वैसे अभी आग लगने का सटीक कारण सामने नहीं आया है।फायर ब्रिगेड के लोग आग को बुझाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन आग इतनी भयानक थी के दूसरे फायर स्टेशन जैसे कल्मना,सक्करदरा व सिविल लाइंस से और फायर टेंडर्स को इस कार्य में लगाया गया। कुल 20 फायर टेंडर ने 3 घंटे में आग पर नियंत्रण पाया ।