नागपुर:- इतिहास में पहली बार गुरुवार को मनपा की आनलाईन महासभा का आयोजन किया जा रहा है।मार्गदर्शक सूचनाओं के अनुसार यह निर्णय कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देख कर लिया गया है। वैसे पहले भी मनपा की विभिन्न आनलाईन बैठकों के अनुभव अनुसार कई समस्याओं के बावजूद इस तरह से हो रही सभा पर सभी की नजरें टिकी हुई है।
गुरुवार को होने जा रही इस महासभा में प्रॉपर्टी टैक्स में छूट, वॉटर बिल रेट वृद्धि से लेकर कई अहम विषयों को लेकर प्रशासन को घेरने की रणनीति तैयार की गई है।सूत्रों के हवाले से आनलाईन मीटिंग के लिए 2 दिन पहले ही डेमो लिया गया है।खैर इसका आवश्यकता जैसे प्रतिफल तो नहीं मिला ,लेकिन नियमों के अनुसार आनलाईन मीटिंग होने से प्रशासन द्वारा सभी पार्षदों को पूर्ण जानकारी भेजी गई है।
व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस की अनिवार्यता लागू किए जाने को लेकर भी शासन को से सवाल जवाब की रणनीति बनाई गई है।ट्रेड लाईसेंस को लेकर ट्रेडर्स द्वारा किए गए एक दिवसीय बंद आंदोलन को भाजपा की ओर से पहले ही समर्थन घोषित किया गया है।जिससे प्रॉपर्टी टैक्स और वॉटर रेट में बढ़ोतरी के साथ ही इस मामले के महासभा में गरमाने की संभावना जताई जा रही है।
सभा की कार्यवाही के साथ अभिनंदन प्रस्ताव, शोक प्रस्ताव तथा सदस्यों द्वारा किए गए प्रश्नों को लेकर नियमों की जानकारी देने की अनिवार्यता को देखते हुए निगम सचिव की भी स्थायी समिति मीटिंग हॉल में व्यवस्था की गई है।
स्थायी समिति सभागार में रहेंगे महापौर संदीप जोशी, उपमहापौर मनपा की ओर से भले ही नियमों के अनुसार आनलाईन महासभा का आयोजन किया जा रहा हो, लेकिन महापौर, उपमहापौर मुख्यालय स्थित स्थायी समिति सभागृह से सभा का संचालन करेंगे।
इसके साथ ही मनपा आयुक्त मुंढे और अन्य अधिकारी अपने कक्ष से मोबाईल फोन से महासभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे ।