Breaking NewsCOVID-19HospitalsNagpur Local
महापौर व मनपा आयुक्त ने की प्राइवेट हॉस्पिटल्स से कोविड पेशेंट्स के लिए बेड बढ़ाए जाने की अपील
शहर में दिनों दिन कोरोना का आतंक बढ़ता ही जा रहा है ना कि सिर्फ कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स में बढ़ोतरी हो रही है बल्कि धीरे धीरे मृत्यु दर भी बढ़ती जा रही है।
इसी के चलते महापौर जोशी व नव नियुक्त आयुक्त राधाकृष्णन ने भी प्राइवेट हॉस्पिटल्स से तुरंत हॉस्पिटल्स में कोविड इफेक्टेड पेशेंट्स के लिए बेड तथा आईसीयू बेड बढ़ाए जाने की अपील की है। इसी के संबंध में उन्होंने गुरुवार को निजी अस्पतालों के साथ मनपा मुख्यालय में मीटिंग भी रखी थी।जहां मौजूद थे उपमहापौर मनीषा कोठे, विजय झलके, आयुक्त राधाकृष्णन बी., वीरेन्द्र कुकरेजा, अति. आयुक्त जलज शर्मा,राम जोशी,संजय निपाने ।
महापौर जोशी का कहना था कि कुछ उपाय करना जरूरी है वरना भविष्य में शायद कोई और बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है।
गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स पर जिम्मेदारी कुछ ज्यादा बढ़ गई है।इस कारणवश कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल्स को अनुमति दी गई है।और आगे भी जो भी हॉस्पिटल्स कोरोना उपचार के लिए आगे आएंगे। उन्हें हम परमिशन देंगे।
उन्होंने बताया कि ICMR की रिपोर्ट के हिसाब से सितंबर महीने में कोरोना मरीजों की संख्या रेकार्ड गति से बढ़ेगी।इसलिए हमें भी सतर्क रहना जरूरी है। रोज़ मिनिमम 5000 लोगों की कोविड टेस्ट करने के लिए जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। इसके बाद भी हालात काबू नहीं हो रहा।
प्राइवेट हॉस्पिटल्स को इस जंग में साथ मिलकर सहयोग करने की अपील भी की।
51 कोविड हॉस्पिटल्स को परमीशन
नव नियुक्त मनपा आयुक्त राधाकृष्णन ने बताया कि मनपा के पास फैसिलिटी और अरेंजमेंट है उपलब्ध,लेकिन हमारे पास कर्मचारियों की कमी है।
हॉस्पिटल्स भी रेडी है, पर पेशेंट्स को उपचार के लिए डाक्टरों की जरूरत है। मनपा ने डाक्टरों की भर्ती के लिए विज्ञापन भी दिया, इसलिए निजी डाक्टरों को आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ 20 हॉस्पिटल्स को कोविद हॉस्पिटल्स के रूप में परमीशन दी गई थी। जिसे बढ़ाकर अब 51 किया गया है।
यदि IMA पहल कर हेल्प देनेवाले इच्छुक डाक्टरों की लिस्ट देते है, तो 24 घंटे के भीतर कार्यादेश जारी किए जाएंगे।
अति. आयुक्त जलज शर्मा ने कहा कि शहर में कोविद हॉस्पिटल्स में सिर्फ 440 आईसीयू बेड उपलब्ध है। जिसे और अधिक बढ़ाना जरूरी है।वहीं प्राइवेट डाक्टरों का मानना था कि कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल में बेड उपलब्ध है, पर कर्मचारियों की संख्या न के बराबर है यदि मनपा अपनी ओर से कर्मचारी उपलब्ध कराती है, तो प्राइवेट हॉस्पिटल भी मदद कर सकेंगे।