विधायक रोहित पवार ने नागपुर एनएमसी को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स डोनेट कर दिया सहयोग
कोरोना वायरस के इस दहशत काल में एनएमसी को राज्य के अन्य भागों से सहायता मिल रही है।इसी कड़ी में एनसीपी विधायक रोहित पवार ने अपने बारामती एग्रो की तरफ से एनएमसी को 20 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भेंट किए हैं। एनसीपी समूह के नेताओं, नगरसेवकों एवम नगर पदाधिकारियों ने आज नगर आयुक्त राधाकृष्णन बी को ऑक्सीजन कंसेंटेटर सौंपा।
दरअसल विधायक रोहित पवार की तरफ से भेजे गए कुल 38 ऑक्सीजन कंसंटेटरों में से 20 नगर आयुक्त को सौंपे गए। विधायक रोहित पवार ने पिछले वर्ष एक ट्रक सैनिटाइजर की आपूर्ति की थी।वह सतत नागपुरवासियों की मदद कर रहे हैं।एनएमसी शेष 18 कंसंट्रेटर को संभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार को सुपुर्द किया गया। ज्ञात हो की बारामती एग्रो द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में पांच सौ आक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए हैं।
निगम प्रशासन की सहायता के लिए यह सराहनीय कदम था। नगर आयुक्त राधाकृष्णन ने यह उल्लेख करते हुए कि 20 ऑक्सीजन संकेंद्रक कई पेशेंट को राहत देंगे, ‘बारामती एग्रो’, विधायक रोहित पवार एवं सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।