नागपुर:मजदूरों को नहीं मिल रहा काम,रोजाना खाली हाथ लौटना मजबूरी
नागपुर : दरअसल यहां कोरोना संक्रमण से तबाही तो अब नियंत्रित है।किंतु अभी विकास कार्य तथा निर्माण पूरी क्षमता से शुरू नहीं हो पाया है। इसलिए मजदूरों को काम नहीं मिल रहा। नागपुर के सभी श्रमिक स्थलों पर बड़ी संख्या में मजदूर आते हैं।पर कई घंटो इंतजार करने के बाद भी मजदूरों को काम नहीं मिलता है इससे वे सभी परेशानी में हैं।नागपुर में आधे से ज्यादा मजदूर रोजाना खाली हाथ लौटते हैं।(इमेज सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए )
क्या नागपुर में मंडरा रहा है डेल्टा प्लस का संकट?
महाराष्ट्र पर कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट पर संकट बढ़ता ही जा रहा है। नागपुर जिले में एक ही फैमिली के दस मेंबर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं अब जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
बताया जा रहा है नागपुर में डेल्टा प्लस के संदिग्ध के तौर पर निरी ने उन दस मरीजों की रिपोर्ट जांच के लिए हैदराबाद की एक प्रयोगशाला में भेजी है।अब नागपुर की जनता का इस बात पर ध्यान केंद्रित है की आखिर रिपोर्ट में क्या आता है।