Nagpur Local
नागपुर मेडिकल हॉस्पिटल में क्वालिटी वर्क पर विशेष ध्यान, वार्डों मे लगे सीसीटीवी
नागपुर : नागपुर मेडिकल यानी नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल में 5 राज्यों से मरीज उपचार के लिए आते हैं। किंतु यहां स्वास्थ्य सेवा को लेकर बहुत सी शिकायतें मिलीं है।
इसीलिए जिन मेडिकल वार्डों में मरीजों का उपचार किया जा रहा है,वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
इसके साथ ही वार्ड में होने वाली गतिविधियों पर भी चिकित्सा अधीक्षक के केबिन से नजर रखी जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक की वार्ड में डॉक्टरों, नर्सों, वार्ड बॉय के दैनिक कार्यों तथा रोगियों की स्वच्छता पर पैनी नजर है।
ज्ञात हो कि नागपुर मेडिकल मध्य भारत के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में से एक है। इसीलिए अब शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नागपुर की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।