नागपुर विद्यापीठ के प्रोफेसर डॉ संजय ढोबले का अनूठा प्रयोग “अल्ट्रा वायलेट यूनिट”, लॉक डाउन के समय आया था विचार
नागपुर विद्यापीठ के भौतिक शास्त्र विभाग ने एक नया उपकरण बनाया है जिसका नाम है अल्ट्रा वायलेट यूनिट और इसे नागपुर मेडिकल हॉस्पिटल को डोनेट भी किया है।इस बात की जानकारी भौतिक शास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ संजय ढोबले ने दी।
उन्होंने कहा के लॉक डाउन के समय उनके मन में विचार आया के कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार वालों को मृत देह के अंतिम दर्शन भी नहीं करने को मिल रहे और सिर्फ 4 मुनिसिपालिटी के व्यक्ति उसका अंतिम संस्कार कर रहे है।इसी लिए उन्होंने यह उपकरण बनाने का विचार किया जिसके माध्यम से आप किसी भी कोरोना मृत व्यक्ति के अंतिम दर्शन आसानी से कर पाएंगे।
डॉ संजय ढोबले ने यह भी बताया के इस उपकरण की टेकनोलॉजी के अनुसार यदि किसी कोरोना मृत व्यक्ति की प्लास्टिक पैक बॉडी रख दी जाए और 5मिनट के लिए लाईट चालू की जाए इससे कोरोना विषाणु अल्ट्रा वॉयलेट किरण से मर जाएगा और उसके बाद मृत व्यक्ति के परिवार के लोग उसके अंतिम दर्शन कर सकेंगे।आप मृत्य व्यक्ति को 2 मीटर की दूरी से श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे।
उन्होंने बताया दरअसल अल्ट्रा वॉयलेट किरण की वेवलेंथ 210 – 280 नैनोमीटर विषाणु मर सकता है।इस उपकरण को बनाने में बहुत मुश्किलें आई लेकिन मुझे राष्ट्रीय संत तुकोजी महाराज विश्व विद्यालय के कुलगुरु डॉ संतोष चौधरी , सेवादान महाविद्यालय की डॉ निरुपमा ,दादा साहेब महापण्डित महाविद्यालय के डॉ नीलेश महाजन ने , व डॉ मनोज बालपांडे आदि ने बहुत मदद की इसके अलावा भी मुझे कई प्राचार्यों से मदद मिली ।