नागपुर की डॉक्टर अपूर्वा ने कोविड पेशेंट्स की सेवा के लिए शादी भी करदी कैंसल ,जानिए पूरी कहानी
अपूर्वा मंगलगिरी एक महिला डॉक्टर है जो की नागपुर के सेंट्रल इंडिया कार्डिओलॉजी हॉस्पिटल में एक फिजिशियन के तौर पर काम कर रही हैं।दरअसल अपूर्वा की शादी 26 अप्रैल को शादी होने जा रही थी,लेकिन बाद में उन्होंने इसे संबंध तोड़ने का फैसला लिया।
उनकी फैमिली कोरोना काल में शादी नहीं करना चाहती थी, ऐसे में शादी की डेट को पोस्टपोन करने पर विचार चल रहा था।किंतु लड़के वालों की तरफ से इस प्रस्ताव को नहीं माना गया जिसके बाद अपूर्वा ने उस शादी को ना करने का फैसला कर लिया सिर्फ यही नहीं उन्होंने खुद को केवल कोविड मरीजों की सेवा में समर्पित कर दिया।
अपूर्वा ने बताया है कि कोरोना से ही पिछले वर्ष सितंबर माह में उनके पिता की डेथ हो गई थी। उन्होंने उस मायूसी और दर्द को महसूस किया है जो कई कोविड पेशेंट्स और उनके परिवार वाले करते हैं।
कोरोना की दूसरी लहर में भी उनके पास भी कई जरूरतमंदों के फोन आते रहते है, किसी न किसी तरह की हेल्प के लिए और इस तरह की बिगड़ती परिस्थितियों को देखते हुए ही इस महिला डॉक्टर ने अपनी शादी को छोड़ उन कोविड पेशेंट्स की सहायता करने की ठानी एवम अब इस सेवा को ही उन्होंने अपना धर्म मान लिया है।
इसके साथ ही अपूर्वा को इस बात का भी पता है कि कोरोना की दूसरी लहर में हॉस्पिटल्स में डॉक्टर तथा नर्सों की भारी कमी है, ऐसे में वे अपना हर पल सिर्फ कोविड पेशेंट्स की हेल्प करते हुए बिताना चाहती हैं। उनका कहना था कि शादी तोड़ने का फैसला बहुत मुश्किल था, किंतु इस महिला डॉक्टर ने हिम्मत दिखाते हुए ये कदम उठाया और अपने परिवार को भी राजी कर लिया।
अब अपूर्वा की फैमिली को भी अपनी बेटी पर गर्व है। उन्हें भी इस बात की खुशी है कि उनकी बेटी इस कठिन वक्त में कई लोगों की सहायता कर रही है और अपना फर्ज निभा रही है।