लॉक डाउन के बाद अब फिर से रेल प्रशासन ने शुरू की
देशव्यापी ऐतिहासिक लॉक डाउन के बाद अब धीरे धीरे रेल सेवा भी पटरी पर आने वाली है। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ था जब सभी ट्रेन सेवाओं को रद्द किया गया था। 1 जून से रेलवे प्रशासन फिर से सेवाएं देना शुरू कर रहा है।
इन 200 ट्रेनों में से नागपुर स्टेशन पर कुल 14 ट्रेनें आएंगी जो की अप और डाउन दिशाओं से संचालित होंगी. सभी ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय पर चलेंगी. तेलंगाना स्पेशल एक्सप्रेस के अलावा दानापुर-सिकंदराबाद भी नागपुर पहुंचेगी. बाकी सभी ट्रेनों की आवाजाही की शुरुआत 2 जून से होगी. इन सबके बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी जारी रहेगा। रेलवे ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के अगले दिन ही 23 मार्च से ही ट्रेनों की आवाजाही रोक दि थी।
हालांकि रेलवे द्वारा यात्री सेवा की श्रमिक और 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेनें पहले से ही संचालित की जा रही हैं. कुछ स्पेशल ट्रेनों में से 14 नागपुर होकर गुजरेंगी. इनमें कुछ ट्रेनें इस प्रकार हैं दानापुर-बंगलुरू-दानापुर स्पेशल, हैदराबाद-दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना स्पेशल, दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर, मुंबई-हावड़ा-मुंबई मेल स्पेशल, हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा, विशाखापट्टनम-दिल्ली-विशाखापट्टनम एपी स्पेशल और सिकंदराबाद-निजामुद्दीन-सिकंदराबाद दूरंतो स्पेशल एक्सप्रेस शामिल है.
- रेल यात्रा करते वक़्त को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा
- वातानुकूलित डब्बों में पर्दे नहीं लगाए जाएंगे तथा बेड रोल भी नहीं दिए जाएंगे।
- प्रत्येक यात्री को अपने फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा।
- तेज़ बुखार की स्तिथि में यात्रा की अनुमति नहीं होगी ।