शहर में कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 56
नागपुर:- शहर में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए इसी बीच एक खबर दिल को राहत देने वाली भी है जिसके अनुसार तीन वयस्कों और एक वृद्धा ने कोरोना को मात दे दी है।इसी के साथ नागपुर में कोरोना मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है। मेयो हॉस्पिटल से 5 कोरोना मुक्त मरीजों की छुट्टी हुई जिसमें 11 वर्षीय बच्ची ,13 वर्षीय लड़का,15 वर्षीय लड़का और 40 वर्षीय दो युवकों को भी हॉस्पिटल से छुट्टी मिली है।
दूसरी ओर 27 अप्रैल को कामठी रोड स्थित खासगी हॉस्पिटल में एक कैंसर पेशेंट कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उसे मेयो में एडमिट किया गया था।उसके कई दिनों के अंतराल में सैंपल लिए गए थे दूसरी बार टेस्ट करने पर नेगेटिव आया कई दिनों हॉस्पिटल में उपचार चलने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।दूसरी ओर देखा जाए तो नागपुर में मार्च महीने में 16 मरीज,अप्रैल में 122 मरीज और मई की 4 तारीख तक 23 कोरोना के मरीज़ दर्ज किए गए थे।कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रशासन ने कई कठोर कदम उठाए ताकि इस संक्रमण को कम किया जा सके।
मेयो लैब में 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें एक 40 वर्षीय युवक और एक 30 वर्षीय महिला थी दोनों पाचपवली पुलिस क्वार्टर में क्वारंटाइन थे।वहीं मेडिकल लैब में एक 6 महीने की बच्ची ,एक 5 वर्ष की बच्ची और उसकी 29 वर्षीय मां का कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया है।कई दिनों पहले इन्हे आमदार निवास पर क्वारंटाइन किया गया था।वैसे और भी कई लोग क्वारंटाइन में थे,दिन भर से उपचार चल रहा है।कुल संख्या की बात की जाए तो कोरोना पॉजिटिव की संख्या 160 हो गई है।