Nagpur Police
धरमपेठ स्थित चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क में पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग दी गई.
नागपुर:– इस दौरान डीसीपी विक्रम साली ने ट्रेनिंग स्थल पर पहुंचकर प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया.ट्रैफिक विभाग में नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को शनिवार को धरमपेठ स्थित चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क में ट्रेनिंग दी गई. इस दौरान नवनियुक्त महिला व पुरुष ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक विभाग से संबंधित ट्रेनिंग दी गई ताकि वे शहर में बेहतर तरीके से यातायात नियंत्रित कर सके.
समापन कार्यक्रम में ट्रैफिक विभाग के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर पराग पोटे, रास्ता सुरक्षा दल के प्रभारी अधिकारी हनुमंत उर्लागोंडावार, राजेंद्र देठे, रिटायर्ड एसीपी अशोक धोत्रे आदि उपस्थित थे.इस ट्रेनिंग का आयोजन रास्ता सुरक्षा दल की ओर से 30 सितंबर से 3 अक्तूबर तक किया गया.