अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए बढ़ाना होगा उत्पादन : श्री नितिन गड़करी
नागपुर:- कोरोना के संकट के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था पर भी संकट मंडरा रहा है।दूसरी तरफ पूरी दुनिया चीन से नाराज़ है।
इस समय सबसे महत्व की चीज है आयात की कमी करना और उत्पादन बढ़ाना ऐसा कहना है माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी जी का।दरअसल उन्होंने कई मीडिया समूह और शहर की मीडिया से ऑनलाइन संवाद किया और यह बात साझा की।अभी फिलहाल देश के लिए दो ही काम बहुत महत्वपूर्ण होना चाहिए ।पहला कोरोना संकट से बचाव दूसरा डगमगाई हुई अर्थव्यवस्था का फिर से सुधार करना और मजबूत करना।
श्री नितिन गड़करी जी ने यह भी कहा के फिलहाल गांव की अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना होगा थोड़ा कार्यशैली में भी बदलाव लाना होगा।साथ ही उनका कहना है कि जो बड़ी औद्योगिक कंपनियां चीन से बाहर अपना कारोबार स्थापित करना चाहती हैं हमें उन्हें आकर्षित करना होगा।
अपना उत्पादन और गुणवत्ता बड़ाना होगा।उन्होंने यह भी कहा के आवश्यक सामान हेतु मार्ग को खोल दिया है वाहनों की आवाजाही अभी हो सकती है।और ऐसे कठिन वक़्त में हमें निराश ना होकर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए और नागपुर शहर की स्तिथि पर भी कहा के ऐसा उनका विश्वास है के कुछ दिनों में यहां स्तिथि नियंत्रण में आ जाएगी और सबकुछ पहले की तरह सामान्य होजाएगा।