महिलाओकी निर्भयता बढाने रेल्वे की “माय सहेली” पहल
रेलवे स्टेशन नागपूर पर ट्रेन मे यात्रा कर रही महिला यात्रियो के सुरक्षा के मद्देनजर ऑपरेशन “My Saheli” अभियान चलाये जाने बाबत |
माननीय महानिदेशक / आर पी एफ / नई दिल्ली श्री अरुण कुमार के निर्देशानुसार व श्रीमान मंडल सुरक्षा आयुक्त, आर.पी.एफ/नागपुर श्री आशुतोष पांडे के मार्गदर्शन मे महिला यात्रियो के सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुये रेलवे मे भयमुक्त यात्रा हेतु ऑपरेशन “My Saheli” रेलवे स्टेशन नागपूर पर चलाया जा रहा है, जिसमे स्पेशल ट्रेन नंबर 02810 हावड़ा – मुंबई एक्सप्रेस, स्पेशल ट्रेन नंबर 02834 हावड़ा – अहमदाबाद एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 02106 गोंदिया – मुंबई एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 02190 नागपुर – मुंबई दूरोंतों एक्सप्रेस, को शामिल किया गया है |
उक्त दोनों ट्रेन के आगमन के दौरान महिला यात्रियो से रेल सुरक्षा बल नागपूर के महिला स्टाफ व अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से मिलकर यात्रा के दौरान होने वाली तकलीफ़ों के बारे मे पूछताछ की जाती है, यदि कोई समस्या हो तो उसका त्वरित निदान किया जाता है | इसी प्रकार सुरक्षा हेल्प लाइन 182 (24×7) की जानकारी दी जा रही है तथा किसी प्रकार की आकस्मिक घटना या कोई भी समस्या होने पर कॉल करने की सलाह दी जा रही है |
इसके साथ -साथ सहयात्रियों से खानपान की वस्तु न लेने व सहयात्रियों को अपनी यात्रा की जानकारी न देने बाबत बताया जा रहा है । खानपान की वस्तुएं आईआरसीटीसी पेंटरी कार से ही खरीदेंने की जानकारी दी रही है । अपने सामान का स्वयं ख्याल रखें व बर्थ के नीचे लगी कुंडी मे अपना सामान बांधने व खिडकी के पास बैठते समय सोने के आभूषण को सावधानी पूर्वक रखने की जानकारी दी जा रही है, जिससे की खिड़की से आभूषणो को खींचा न जा सके व यात्रा के दौरान सोशल डिसटन रखने व मुँह मे मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है |