शार्क अशनीर ने हल्दीराम के कार्यकारी निदेशक से नागपुर ऑफिस में की भेंट और साझा किया हल्दीराम सक्सेस मंत्रा
भारत में सबसे बड़ा फूड ब्रांड कौन सा है ? इस पर सबकी अपनी अलग पसंद या राय हो सकती है। पर यदि हम बात करें शार्क टैंक इंडिया के जज और प्रसिद्ध उद्यमी अशनीर ग्रोवर की तो उनके अनुसार हल्दीराम ब्रांड सबसे बड़ा खाद्य व्यवसाय है। दरअसल शार्क अशनीर ग्रोवर ने हाल ही में हल्दीराम के कार्यकारी निदेशक कमल अग्रवाल से हल्दीराम के नागपुर मुख्यालय में भेंट की और उसके बाद अपना अनुभव ट्वीटर पर साझा किया।इस ट्वीट के जरिए उन्होंने बताया के किस तरह हल्दीराम इतना बड़ा ब्रांड बन कर उभरा है।
शार्क अशनीर ग्रोवर ने हल्दीराम के कार्यकारी निदेशक कमल अग्रवाल के साथ ट्वीटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन दिया, “हम तो डीएनए से हलवाई है। सोते, उठते, बैठते, जागते सिर्फ खाना ही सोचते हैं !!” – @NagpurHaldirams के कमल अग्रवाल। भोजन के लिए इतनी क्लियरिटी और जुनून – कोई आश्चर्य नहीं कि वे खाद्य व्यवसाय में बहुत बड़ा ब्रांड हैं।
आपको बता दें कि हल्दीराम एक देसी ब्रांड के रूप में कई गुना बढ़ गया है, इसके नमकीन और मिठाइयाँ अब 80 से अधिक देशों में उपलब्ध हैं। कंपनी के पास 410 से अधिक रेडी-टू-ईट फूड प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, जिनमें पारंपरिक भारतीय नमकीन, भारतीय मिठाइयों से लेकर वेस्टर्न स्नैक्स भी शामिल हैं।इसके साथ ही ये कुकीज़, अचार, पापड़म आदि प्रोडक्ट भी बेचते हैं। 2019 में कंपनी का एनुअल रेवेन्यू 890 मिलियन अमेरिकी डॉलर या 7,130 करोड़ रुपये था! 2019 में, हल्दीराम ने पेप्सिको को पछाड़कर देश का सबसे बड़ा स्नैक ब्रांड बन गया।