गाड़ी वाला आया घर से कचरा और क्यु आर कोड निकाल
नागपुर: महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में नगर निगम ने कचरा संग्रहण के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था शुरू की है. मेयर दयाशंकर तिवारी ने बताया कि प्रायोगिक तौर पर 10 घरों में यह तरीका शुरू किया गया है. देखना होगा कि नागपुर नगर निगम का यह प्रयोग सफल होता है या नहीं।
नागपुर नगर निगम ने घर-घर जाकर कूड़ा उठाने की व्यवस्था की है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कई लोगों की ओर से शिकायतें आ रही थीं कि कचरा ट्रक समय पर और नियमित रूप से नहीं आ रहा है. अब इस नई प्रक्रिया से इसपर काफी हद तक अंकुश रखा जा सकेगा.
कैसे चलेगा क्यूआर कोड प्रोसेस? कचरा ट्रक का चालक हर घर के क्यूआर कोड को स्कैन करेगा और फिर नगरपालिका प्रशासन को उस घर की सूचना मील जाएगी जहां से कचरा एकत्र किया गया था। इसकी शुरुआत 10 घरों में प्रायोगिक तौर पर हुई है। मेयर दयाशंकर तिवारी ने कहा कि प्रदेश में यह पहला ही प्रयोग है। यदि प्रयोग सफल होता है, तो इसे पूरे नागपुर में लागू किए जाने की संभावना है।