केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भाजपा व्यापारी आघाड़ी नागपुर के पदाधिकारियों ने भव्य सत्कार किया।
नागपुर :- देश के 2.5 करोड़ से अधिक खुदरा और थोक व्यापारियों को एमएसएमई के दायरे में लाने का फ़ैसला एमएसएमई मंत्रालय ने आज किया है। इसलिए भाजपा व्यापारी आघाड़ी नागपुर महानगर के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी का नागपुर स्थित उनके निवास स्थान पर जाकर भव्य सत्कार किया तथा देश के सभी व्यापारियों की ओर से धन्यवाद कहा।
कोविड के दूसरे वेव के कारण आई दिक़्क़तों से खुदरा और थोक व्यापारियों पर पड़े असर को ध्यान में रखते हुए अब इसे एमएसएमई के दायरे में लाने का फ़ैसला एमएसएमई मंत्रालय ने किया गया है। प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग के अंतर्गत इस सेक्टर को लाकर आर्थिक सहायता पहुँचाने की बहुत बड़ी कोशिश की जा रही है।
अब खुदरा और थोक व्यापारी भी उद्यम रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे तथा एमएसएमई मंत्रालय के व्दारा जो योजना लागू की जाती है उन सभी योजनाओं का देश के 2.5 करोड़ से अधिक खुदरा और थोक व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा।
केन्द्रीय मंत्री गडकरी साहब ने इस अवसर पर नागपुर की समस्त व्यापारी एसोसिएशन को अव्हान किया कि आप अपने स्तर पर नागपुर के आउटर क्षेत्र में जहां जहां आपको बड़े स्तर पर जगह मिलती है उसे आप खरिद लीजिए और लेने के पश्चात हम आपको उस क्षेत्र में बड़े व्यापारिक मार्केट बनाना का सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा व्यापारी आघाड़ी नागपुर महानगर अध्यक्ष संजय वाधवानी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भाजपा व्यापारी आघाड़ी नागपुर व्दारा पुर्व में जो एक ज्ञापन के माध्यम से मांग की थी वो आज पुर्ण करने पर देश समस्त व्यापारीयों ओर से आभार माना और कहा कि गडकरी साहब के नेतृत्व में एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत जो कार्य हो रहे हैं उससे देश की इकोनॉमिक की ग्रोथ बहुत तेजी से बढ़ेंगी।
गडकरी साहब के स्वागत सत्कार में भाजपा व्यापारी आघाड़ी नागपुर महानगर अध्यक्ष संजय वाधवानी, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना नागपुर अध्यक्ष राकेश गांधी, भाजपा व्यापारी आघाड़ी नागपुर के विधानसभा मंडल अध्यक्ष पुर्व नागपुर के राजेश मुनीयार, मध्य नागपुर के विनय जैन, पच्चिम नागपुर के रुपसिंग जुनेजा, उत्तर नागपुर के विरभान केवलरमाणी, शहर व्यापारी आघाड़ी के अशोक शनिवारे, राहुल जैन, राजेश अडिचा, प्रशांत मिश्रा, श्याम बजाज, संतोष काबरा, सतिश गिडवानी व प्रमुख पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थें।