आरोग्य सेतु एप पर क्यों हुई कंट्रोवर्सी? किसने बनाया है यह एप ?
वैश्विक कोरोना संकट के समय में आपको लगभग हर भारतीय के स्मार्ट फोन में आरोग्य सेतु मिल जाएगा। फिलहाल लगभग 16 करोड़ से ज्यादा लोग इस एप का इस्तेमाल कर रहे हैं.
किन्तु क्या आप जानते हैं आरोग्य सेतु एप किसने बनाया है? जानकार हैरानी होगी कि सरकार को भी यह पता ही नहीं कि आरोग्य सेतु एप बनाया किसने है?
दरअसल सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई सूचना में यह बात सामने आई है, जिसके बाद केंद्रीय सूचना आयोग ने केंद्रीय सार्वजनिक सूचना अधिकारियों, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र और नेशनल ई-गवर्नेस डिविजन को कारण बताओ नोटिस भी भेजा है।
सीआइसी ने एनआइसी से यह स्पष्ट करने को कहा है कि जब आरोग्य सेतु की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है कि उसी ने इसे डिजाइन और विकसित किया है और होस्ट भी वही है, तब उसे एप बनाने वाले के बारे में जानकारी कैसे नहीं है?
CIC ने मंत्रालय व संबंधित विभागों से पूछा है कि एप से संबंधित सूचना देने में रुकावट पैदा करने और गोलमोल जवाब देने पर क्यों न उनके खिलाफ RTI एक्ट की धारा 20 के तहत जुर्माना लगाया जाए।
आरोग्य सेतु एप पर उठ रहे सवालों पर सरकार ने अब सफाई पेश करते हुए कहा कि आरोग्य सेतु एप सरकार के जरिए पब्लिक प्राइवेट ऑपरेशन के तहत बनाया गया है। माय गवर्नमेंट व डिजिटल इंडिया के सीईओ अभिषेक सिंह ने कहा कि नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मिलकर इस एप को बनाया है।