युवा ने किया रोल ऑन वॉच का एक ऐसा प्रयोग,अब घड़ी से भी होगा सैनिटाइजर स्प्रे
नागपुर: कहा जाता है की 21वीं सदी प्रतिस्पर्धा का युग है। इस दौर में हर व्यक्ति नई नई खोज अविष्कार में लगा हुआ है।और विशेष तौर पर देश की युवा पीढ़ी समाज को कुछ नया देने के लिए प्रयासरत है।ऐसा ही कुछ कर दिखाया है प्रियरंजन सिंह ने।दरअसल प्रियरंजन सिंह ने रोल ऑन वॉच पर एक ऐसा प्रयोग किया है और वे सफल भी रहे है।प्रियरंजन सिंह ने घड़ी पर एक ऐसा रोल बनाया है जो सैनिटाइजर का छिड़काव करता है।
अब तक हम लोगो ने घड़ियों को एनालॉग, डिजिटल प्रारूप में देखा है।22 वर्षीय प्रियरंजन सिंह ने अपनी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से ग्रहण की है। फिलहाल वे नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में अपनी डिग्री पूरी कर रहे हैं।
बात करें इस घड़ी की तो इस घड़ी में केवल सैनिटाइजर ही नहीं बल्कि अलग-अलग मौसम में काम आने वाला कोई भी तरल पदार्थ बहुत ही आसानी से उपयोग किया जा सकता है।खास तौर पर यह घड़ी उन युवाओं के काम आएगी जो मेडिकल, खेलकूद, मनोरंजन के साथ ही डांस भी कर रहे हैं।
अब यह इंसान के लिए बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी क्योंकि सैनिटाइज़र ले जाना बेहद सरल हो गया है। क्योंकि घड़ी किसी एक व्यक्ति के हाथ में होगी, वह कई लोगों के हाथ में नहीं होगी जैसे सैनिटाइजर की बोतल। इसलिए संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं है।
आइए जानते है रोल-ऑन सिस्टम क्या है?
रिस्ट वॉच में तीन पट्टियाँ लगी होती हैं। इसके तहत आधा सैनिटाइजर से भरे डिब्बे में और आधा बाहर होगा।रोल करते ही अंदर से सेनिटाइजर ऊपर आ जाएगा और हाथ को सैनिटाइज करेगा।बाजार में यह घड़ी मात्र 60 रुपये से 100 रुपये में उपलब्ध होगी क्योंकि इसमें किसी विशेष तकनीक का उपयोग नहीं किया गया है।