युवा सेना ने की अंतिम वर्ष की परीक्षा को रद्द करने की अपील
नागपुर:- हमारा देश और खासकर महाराष्ट्र राज्य कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी की जपेट में है, जिसमे हज़ारों लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना महामारी की इस संकट की परिस्थिति में ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की परीक्षा रद्द करने की सख्त ज़रुरत है. इस मसले पर राज्य और केंद्र में अब भी मदभेद है. अतः शिव सेना की युथ विंग युवा सेना, नागपुर ग्रामीण, की ओर से सोमवार को नागपुर विश्वविद्यालय के कुलगुरु से अनुरोध किया गया कि अंतिम वर्ष की परीक्षा को रद्द कर दी जाए.
भारत सरकार की ओर से अंतिम वर्ष की परीक्षा का आयोजन करने के संबंधित दिशा निर्देश राज्य सर्कार को दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद, इस महामारी के समय में परीक्षाओं का आयोजन कर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कॉलेजों में पढ़ रहे बड़ी संख्या में शहर, दुसरे जिलों तथा राज्यों के छात्रों की जान को खतरे में डालना उचित नहीं है. यदि परीक्षा का आयोजन किया गया और इस दौरान छात्र संक्रमित हो गए तो कौन ज़िम्मेदार होगा. अतः विश्वविद्यालय के अधिकारीयों को अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा रद्द करनी चाहिए, यह विनम्र निवेदन युवा सेना के शुभम नवले, अमोल गुजर, लोकेश बावनकर, लोकेश आकोटकर आदि पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने नागपुर विश्वविद्यालय के कुलगुरु से किया.