Nagpur Local
दिन में जलती रहती है स्ट्रीट लाईट , लगातार हो रहा बिजली का अपव्यय
नागपुर: यह मामला है लवकुश नगर के पास बने चौराहे का। इस क्षेत्र के आस पास लगी स्ट्रीट लाईट दिन में भी जल रही है जिससे ऊर्जा का अपव्यय हो रहा है। सिर्फ इतना ही यह बात स्ट्रीट लाईट को लेकर की जा रही शासन की अनदेखी की ओर भी इशारा कर रही है।
एक तरफ तो शासन जनता से उम्मीद करता है के वो बिजली का अपव्यय ना करे। और दूसरी तरफ स्ट्रीट लाईट के मेंटेनेंस में लापरवाही बरती जा रही है।
दिखाए गए चित्र में आप लवकुश नगर चौराहे के पास दिन में जलती हुई स्ट्रीट लाईट देख सकते है।जबकि कई इलाके ऐसे है जिसमें रात में जरूरत पड़ने पर भी स्ट्रीट लाईट नहीं जलती । शासन को बिजली अपव्यय और लाईट मेंटेनेंस को लेकर गंभीरतापूर्वक आगे बढ़ने की जरूरत है जिससे जनता को भी अपव्यय ना करने का संदेश मिले।