नागपुर को ग्रीन सिटी बनाने के लिए शहर के युवा रोहित देशपांडे ने की सराहनीय पहल
“नागपुर सिटी को ग्रीन और ब्यूटीफुल सिटी बनाना का मेरा सपना है” मैंने पहले इस बात को लेकर एनएमसी और संबंधित अधिकारियों को रोड के किनारे पेड़ लगाने चाहिए,लेकिन फिर सोंचा इसके लिए सिर्फ एनएमसी और ऑथरिटीज़ पर निर्भर रहना जरूरी नहीं है। और नागपुर को ग्रीन सिटी बनाने का सपना सिर्फ ‘ड्रीम’ ही रह जाएगा। – ऐसा कहना है शहर के युवा रोहित देशपांडे का।
दरअसल शहर के युवा रोहित देशपांडे और उनके पिता बाबा देशपांडे खुद सड़क किनारे पेड़ लगाते हैं। ये लोग ऐसा कैसे करते हैं आइए जानते हैं –
सबसे पहले हम एक स्पॉट का चयन करते हैं, फिर हम नर्सरी में जाते हैं, और पौधे खरीदते हैं या कई बार कुछ प्रकृति और पौधे प्रेमी लोग हमें पेड़ पौधे प्रायोजित कर देते हैं, फिर हम जरूरी साधन लेकर सड़क किनारे जा कर खुदाई कर के वहां पौधारोपण करते हैं कई बार हम लोगों को प्रेरित कर के उनके साथ मिल कर ये कार्य करते हैं अभी तक हम लगभग 1000 पौधे लगा चुके हैं। हम चाहते हैं के सभी शहरवासी इस अच्छे सामाजिक कार्य के लिए आगे आएं।
हम सभी को प्रेरित करना चाहते हैं की सभी लोग कम से कम एक पौधा लगाएं और प्रकृति के प्रति अपना उत्तरदायित्व निभाएं.