नागपुर नगर निगम ने कुशलता दिखाते हुए निराश्रितों के लिए रहने,खाने और दवाइयों की व्यवस्था की है।
नागपुर :इस लॉकडाउन के वक़्त बहुत से लोग इस स्तिथि में हैं के उनके पास ना रहने को घर है ना खाने की कोई व्यवस्था और दवाइयों का तो हम सोच भी नहीं सकते।ऐसे हालात में बेघर, बेसहारा लोगों के लिए कई आश्रय स्थल तैयार किए गए हैं। इन आश्रय केंद्रों में शामिल है-बूटी कन्याशाला सीताबर्डी,पण्डित रविशंकर शुक्ल मनपा शाला,गुरु घांसीदास समाज भवन,वाचनालय व समाज भवन नारा रोड़, टेकड़ी रेलवे स्टेशन समरोली,हंसापुरी प्रा. मा शाला।इस बेघर निवारण केंद्र की व्यवस्था और देख रेख मनपा आयुक्त और समाज कल्याण अधिकारी डॉ रंजना लाडे के निर्देशन में की जा रही है।
यदि आपको कोई भी रास्ते में बेघर और निराश्रित व्यक्ति दिखता है तो आप उन्हें नीचे दिए गए पते पर पहुंचा सकते हैं।