InformativeNagpur LocalNagpur Police
नागपुर पुलिस करेगी ड्रोन से भीड़भाड़ वाले इलाके की निगरानी
नागपुर : कोरोना विषाणु ने पूरे देश में उथल पुथल मचा दी है।इसके चलते प्रशासन को भी बहुत सतर्कता बरतने की जरूरत है।खैर नागपुर प्रशासन शुरू से ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कारगर उपाय करता आया है।नागपुर को कोरोनावायरस से पूरी तरह से मुक्त करने के लिए प्रशासन दिन रात प्रयास कर रहा है।इसी की कड़ी में और संक्रमण बचाव तैयारी के चलते अब नागपुर पुलिस प्रशासन ड्रोन से शहर की निगरानी करेगा।
ऐसा बताया जा रहा है नागपुर पुलिस को एक अत्याधुनिक ड्रोन कैमरा मिला है इससे पहले प्रशासन की पास 3 ड्रोन उपलब्ध थदरअसल कई नागरिक फल और सब्जी मार्केटों में भीड़ कर रहे हैं यहां तक के कुछ लोग तो बिना मास्क के भी खरीददारी करने आ रहे हैं। यह स्तिथि प्रशासन के लिए काफी चिंताजनक है इसी को ध्यान में रखते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी ताकि किसी तरह की लापरवाही से ये विषाणु संक्रमण लोगों में ना फैले।