नागपुर पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए ला रही है लेजर गाइडेड स्टॉप लाइन सिस्टम
नागपुर : दरअसल बढ़ते ट्रैफिक और यातायात के नियमों में होती लापरवाही को देखते हुए नागपुर यातायात पुलिस ने एक नई पहल की है।इस पहल के चलते चौराहों पर लेजर गाइडेड स्टॉप लाइन सिस्टम लगाया जाएगा। इस सिस्टम की कार्यप्रणाली के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति ग्रीन लाइट लेजर बीम को पार करेगा तो उसे नियम का तोड़ना माना जाएगा।
जब भी आपको रास्ते में रेड सिग्नल मिले उस वक़्त ग्रीन लाईट बीम को क्रॉस नहीं करना है। यदि कोई ग्रीन लाईट बीम को क्रॉस करेगा तो लाउडस्पीकर से आवाज़ आएगी ” गाड़ी पीछे लो ,तुमने स्टॉप लाइन क्रॉस की है ,नागपुर ट्रैफिक पुलिस ” । यह लेज़र गाइडेड स्टॉप लाइन सिस्टम ,ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए बहुत ही अच्छा विकल्प है। रात के वक्त तो यह ग्रीन लेजर बीम बहुत आसानी से देखी जा सकती है। फिलहाल यह लेजर गाइडेड स्टॉप लाइन सिस्टम शहर के लॉ कॉलेज चौराहे पर एक प्रयोग के तौर पर लगाया गया है। सफल परीक्षण होते ही इसे पूरे शहर में लागू किया जा सकता है।