Breaking NewsInformativeNagpur Local
नागपुर बना देश का पहला शहर जहां किया जायेगा हाई रिस्क पॉपुलेशन सर्वे ,लगभग 25-30 लाख लोगों का होगा सर्वे
नागपुर में कोरोना लेकर हाई रिस्क पापुलेशन सर्वेक्षण किया शुरू।सर्वेक्षण के लिए 500 टीमें ,25/30 लाख लोगो में करेंगी सर्वेक्षण। नागपुर बना देश का पहला शहर है जहां पर इस तरह का पहला सर्वे किया जा रहा है।हाई रिस्क पॉपुलेशन सर्वे, इस सर्वे में नागपुर के रहने वाले सभी व्यक्तियों का डाटा एकत्र किया जा रहा है।
लोगों की उम्र ,लोगों की बीमारी का भी डाटा एकत्र किया जा रहा है ताकि आपदा के समय हाई रिस्क वाले व्यक्ति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा .
इस तरह से नागपुर प्रशाशन एक अच्छी तकनीक और सूझबूझ के साथ आगे बढ़ाना चाह रहा है जिससे शहर में कोरोना संक्रमण के मामले थम जाएँ।और प्रशाशन के पास लगभग सभी शहरवासियों का स्वास्थ्य सम्बन्धी डाटा भी रहे जिससे भविष्य भी किसी तरह के स्वास्थ्य संकट में ,प्रशाशन उस डाटा की मदद से बड़ी बीमारियां या महामारियों से लड़ने में सक्षम रहे।
इस सर्वेक्षण के लिए प्रशाशन ने तैयारी शुरू करदी है अब देखना यह है के यह प्लान कब तक फ्लोर पर आएगा .