नागपुर में एक और कोरोना संदिग्ध,आम नागरिकों से अनुरोध बरतें हर सावधानी
नागपुर : कोरोना वायरस ने जब से भारत में दस्तक दी है तब से आमजन में डर का माहौल बन गया है। दूसरी तरफ प्रशासन भी लगातार पूरी कोशिश में है के इस वायरस से कैसे निपटा जाए।बात करें नागपुर की तो हाल ही में एक और संदिग्ध को हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है। एक बात यह अच्छी है के बाकी 7 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव रही है ।फिलहाल कोरोना संदिग्ध रोगी का चिकित्सक परीक्षण चल रहा है।
महाराष्ट्र सरकार ने चिकित्सा प्रणाली और भी मजबूत की है अब हॉस्पिटल में कोरोना विशेष वार्ड में बेड की संख्या 6 से बढ़ाकर 40 कर दी गई है । उधर पुणे की बात करें तो अभी तक 2 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसमें एक महिला है और एक पुरुष शामिल है। दूसरी तरफ एयरपोर्ट्स पर ख़ास तरह की निगरानी रखी जा रही है।