नागपुर में गहराया कोरोना महामारी संकट,3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले
नागपुर में बीते 2-3 दिनों से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है जो की नागपुर के लिए बहुत ही चिंता का विषय है।इसी के साथ आज फिर 3 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव अाई है।इन लोगों को एमएलए हॉस्टल में क्वारंटाइन किया गया था।बताया जा रहा है के कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में से कई लोगों का संबंध जबलपुर निवासी निजामुद्दीन से है।इसी के साथ नागपुर भी बीते दिनों में बड़े हुए केसेस को वजह से रेड जोन में शामिल होगया है।और फिलहाल नागपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 47 होगया है ।
और महाराष्ट्र भी सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का गढ़ बन गया है।महाराष्ट्र की स्तिथि देखते हुए मुख्यमंत्री श्री उद्घाव ठाकरे भी चिंतित है।
इसी के चलते उन्होंने लॉक डाउन 30 अप्रैल तक बड़ा दिया है साथ ही महाराष्ट्र को 3 जोन में बांट दिया गया है।ये जोन होंगे रेड,ऑरेंज और ग्रीन।
रेड जोन में महाराष्ट्र के कई जिले जैसे ठाणे,मुंबई,नागपुर,पुणे,पालघर,रायगढ़,सांगली और औरंगाबाद।