प्रभाग 26 में संघर्ष नगर से भांडेवाडी रोड पर धूल मिट्टी रोड पर पानी से आम नागरिकों का चलना दुष्वार
नागपुर :दरअसल बात प्रभाग क्र 26 संघर्ष नगर से लेकर भांडेवाडी तक की रोड़ की है। रोड़ जर्जर स्तिथि में है ।रोड़ की हालत कुछ ऐसी है कि हमेशा धूल मिट्टी के गुबार आते जाते यात्रियों को परेशान करते है। इसके अलावा समस्या का मुख्य कारण यह भी है के इस रोड़ पर ज्यादातर पानी के टैंकरो का आना जाना है। जिससे पूरी रोड़ पर पानी फैला रहता है और गंदगी भी रहती है।कई बार आते जाते स्कूली बच्चे और दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। आम नागरिक इस सड़क की बदहाली से त्रस्त है।
इसके साथ ही आगे समाजसेवी गौरव गुप्ता जी बताते है की उन्होंने कई बार एनएमसी और नगर सेवकों को लिखित आवेदन भी दे दिया है।और सड़क के हालात और भविष्य में होने वाली घटनाओं के लिए आशंका भी जताई है।गौरवजी ने यह भी बताया के वाथोड़ा प्रभाग 26 की उप महापौर सुनीता कोठे जी है ।जो कि शहर की देख रेख अच्छे से कर रही है इसके साथ ही 3 नगर सेवक इसी क्षेत्र से सभापति भी है।लेकिन इस इलाके पर किसी का ध्यान क्यों नहीं जा रहा। इस इलाके की अनदेखी का कारण किसी को समझ नहीं आ रहा है।
यदि जल्द ही इस समस्या का निपटारा नहीं किया गया तो आगे स्तिथि और भी गंभीर रूप ले सकती है।
प्रशासन को आम नागरिकों के हित मे रोड का कार्य जल्द से जल्द करना चहिये और पानी टैंकरों को व्यवस्थित करने का कार्य nmc द्वारा किया जाना चाहिए ताकि आम नागरिकों को राहत प्रदान हो धन्यवाद nagpurupdates